Bewafa Se Pyaar Ki Ummid Hi Kya
बिखरे हुए रिश्ते की कीमत ही क्या, जब तोड़नेवाला ही न जानता हो, बेवफा से प्यार की उम्मीद ही क्या, जब वो निभाना ही न जानता हो…
बिखरे हुए रिश्ते की कीमत ही क्या, जब तोड़नेवाला ही न जानता हो, बेवफा से प्यार की उम्मीद ही क्या, जब वो निभाना ही न जानता हो…
खुदा सलामत रखना उनको, जो हमसे नफरत करते है, प्यार न सही नफरत ही सही, नफरत के बहाने वो हमे याद तो करते है…
न जाने किस शख्स का इंतज़ार हमे आज भी है, सुकून तो बहुत है पर दिल बेक़रार आज भी है, तुमने हमें नफरतों के सिवा कुछ नहीं दिया लेकिन, हमे तुम्हारी नफरतों से प्यार आज भी है…
चाहत के परदे में नफरत है मुमकिन, तो नफरत के परदे में चाहत भी होगी… अगर कोई खफा होता है तुम्हे अपना समझकर, तो उसको तुमसे मोहब्बत भी होगी…