Ye Pyaar To Ittefaaq Se Hota Hai

ना दिल से होता है, ना दिमाग से होता है, ये प्यार तो इत्तेफ़ाक़ से होता है, पर प्यार करके प्यार ही मिले, ये इत्तेफ़ाक़ भी किसी-किसी के साथ ही होता है ।

Ek Galti Hazaron Sapne Jala Deti Hai

एक पहचान हज़ारों दोस्त बना देती है, एक मुस्कान हज़ारों गम भुला देती है, ज़िन्दगी के सफर में संभल कर चलना, एक गलती हज़ारों सपने जला कर राख कर देती है…

Jinse Ummid Ki Wahi Bewafa Ho Gaye

आँसुओं तले मेरे सारे अरमान बह गए, जिनसे उम्मीद लगाए बैठे थे वही बेवफा हो गए, थी हमारी जिन चिरागों से उजाले की चाह, वो चिराग न जाने किन अंधेरों में खो गए…

Humne Bhi Kisi Se Pyaar Kiya Tha

हमने भी किसी से प्यार किया था, हाथों में फूल लेकर इंतज़ार किया था, भूल उनकी नहीं भूल तो हमारी थी.. क्यों की उन्होंने नहीं, हमने उनसे प्यार किया था..!!