Ye Pyaar To Ittefaaq Se Hota Hai
ना दिल से होता है, ना दिमाग से होता है, ये प्यार तो इत्तेफ़ाक़ से होता है, पर प्यार करके प्यार ही मिले, ये इत्तेफ़ाक़ भी किसी-किसी के साथ ही होता है ।
ना दिल से होता है, ना दिमाग से होता है, ये प्यार तो इत्तेफ़ाक़ से होता है, पर प्यार करके प्यार ही मिले, ये इत्तेफ़ाक़ भी किसी-किसी के साथ ही होता है ।
एक पहचान हज़ारों दोस्त बना देती है, एक मुस्कान हज़ारों गम भुला देती है, ज़िन्दगी के सफर में संभल कर चलना, एक गलती हज़ारों सपने जला कर राख कर देती है…
आँसुओं तले मेरे सारे अरमान बह गए, जिनसे उम्मीद लगाए बैठे थे वही बेवफा हो गए, थी हमारी जिन चिरागों से उजाले की चाह, वो चिराग न जाने किन अंधेरों में खो गए…
हमने भी किसी से प्यार किया था, हाथों में फूल लेकर इंतज़ार किया था, भूल उनकी नहीं भूल तो हमारी थी.. क्यों की उन्होंने नहीं, हमने उनसे प्यार किया था..!!