Khud Se Maafi Maang Li Maine

आईने के सामने खड़े होकर खुद से, माफ़ी मांग ली मैंने, सबसे ज्यादा खुद का दिल दुखाया है, औरों को खुश करने में…!

Tu Ruthi Ruthi Si Rahti Hai

तू रूठी रूठी सी रहती है ए ज़िन्दगी, कोई तरकीब बता तुझे मनाने की, मैं साँसे गिरवी रख दूंगा अपनी, बस तू कीमत बता मुस्कुराने की…!!!

Jinke Iraadon Me Jaan Hoti Hai

हर दर्द की एक पहचान होती है, ख़ुशी चंद लम्हो की मेहमान होती है, वही बदलते है रुख हवाओं का, जिनके इरादों में जान होती है…

Apna Banakar Bhula Raha Hai Koi

अपना बनाकर भुला रहा है कोई, ख्वाब दिखा कर रुला रहा है कोई, उसकी मौजूदगी से चलती है मेरी साँसे, ये जानते हुए भी दूर जा रहा है कोई…