Kuch Aisa Rishta Ban Gaya Hai Tujhse

तुझसे ही हर सुबह हो मेरी, तुझसे ही हर शाम, कुछ ऐसा रिश्ता बन गया है तुझसे, की हर सासों में सिर्फ तेरा ही नाम…

Tera Intezaar Mujhe Har Pal Rehta Hai

तेरा इंतज़ार मुझे हर पल रहता है, हर लम्हा मुझे तेरा एहसास रहता है, तुझ बिन धड़कने रुक सी जाती है, की तू मेरे दिल में मेरी धड़कन बनके रहता है…

Dosti Ek Dil Ka Nata Hai

दोस्ती एक दिल का नाता है, जो बड़ी इबादत से निभाया जाता है, इसमें दूरिया भी हो तो कोई गम नहीं दोस्त, क्योंकि दोस्तों को दिल मे बसाया जाता है…

Thukrakar Usne Mujhe Kaha Ki Muskurao

ठुकराकर उसने मुझे कहा की मुस्कुराओ, मैंने मुस्कुरा दिया, आखिर सवाल उसकी ख़ुशी का था, मैंने खोया वह जो मेरा नहीं था, मगर उसने खोया वह जो उसी का था…