Wo Chand Hai Magar Aap Se Pyara To Nahi

वो चाँद है मगर आप से प्यारा तो नहीं, परवाने का शमा के बिन गुज़ारा तो नहीं, मेरे दिल ने सुनी है एक मीठी सी आवाज़, क्या आपने मुझे पुकारा तो नहीं…

Phoolon Ki Tarah Mujh Pe Bikhar Jaao Kisi Din

चहरे पे मेरे जुल्फोंको फैलाओ किसी दिन, क्या रोज़ गरजते हो बरस जाओ किसी दिन, खुशबू की तरह गुजरो मेरे दिल की गली से, फूलों की तरह मुझ पे बिखर जाओ किसी दिन…

Bhool Jana Hame Agar Humse Achha Mil Gaya Koi

तेरी पलकों पे ख्वाब रख गया कोई, तेरी साँसों पे नाम लिख गया कोई, चलो वादा रहा भूल जाना हमें, अगर हमसे अच्छा यार तुम्हे मिल गया कोई…

Chand Ka Tukda Hai Tu

अपनी निगाहों से न देख खुदको, हीरा भी तुझे पत्थर लगेगा, सब कहते होंगे चाँद का टुकड़ा है तू, मेरी नज़र से देख चाँद भी तेरा टुकड़ा लगेगा…