Wo Chand Hai Magar Aap Se Pyara To Nahi
वो चाँद है मगर आप से प्यारा तो नहीं, परवाने का शमा के बिन गुज़ारा तो नहीं, मेरे दिल ने सुनी है एक मीठी सी आवाज़, क्या आपने मुझे पुकारा तो नहीं…
वो चाँद है मगर आप से प्यारा तो नहीं, परवाने का शमा के बिन गुज़ारा तो नहीं, मेरे दिल ने सुनी है एक मीठी सी आवाज़, क्या आपने मुझे पुकारा तो नहीं…
चहरे पे मेरे जुल्फोंको फैलाओ किसी दिन, क्या रोज़ गरजते हो बरस जाओ किसी दिन, खुशबू की तरह गुजरो मेरे दिल की गली से, फूलों की तरह मुझ पे बिखर जाओ किसी दिन…
तेरी पलकों पे ख्वाब रख गया कोई, तेरी साँसों पे नाम लिख गया कोई, चलो वादा रहा भूल जाना हमें, अगर हमसे अच्छा यार तुम्हे मिल गया कोई…
अपनी निगाहों से न देख खुदको, हीरा भी तुझे पत्थर लगेगा, सब कहते होंगे चाँद का टुकड़ा है तू, मेरी नज़र से देख चाँद भी तेरा टुकड़ा लगेगा…