Aapko Hamari Saanson Ki Koi Fikar Nahi
कोई खत नही, कोई खबर नही, आपको शायद रिश्ते की कदर नही, हम तो आपको याद करते है हर साँस के साथ, शायद आपको हमारी साँसों की कोई फिकर नही…
कोई खत नही, कोई खबर नही, आपको शायद रिश्ते की कदर नही, हम तो आपको याद करते है हर साँस के साथ, शायद आपको हमारी साँसों की कोई फिकर नही…
अपनी तो जिंदगी ही अजीब कहानी है, जिस चीज को चाहा वो बेगानी है, हँसते है तो सिर्फ दुनिया के लिए, वरना इन आँखों मे पानी ही पानी है…
कांच को चाहत थी पत्थर को पाने की, एक बार फिर टूट कर बिखर जाने की, बस इतनी सी चाहत थी उस दीवाने की, अपणे टुकड़ो मे उसकी तस्वीर सजाने की…
दिल को हमारे चुराया है आपने, दूर होते हुए भी अपना बनाया है आपने, कभी भुल न पाएंगे आपको क्युकी, याद करना भी सिखाया है आपने…