Aapko Hamari Saanson Ki Koi Fikar Nahi

कोई खत नही, कोई खबर नही, आपको शायद रिश्ते की कदर नही, हम तो आपको याद करते है हर साँस के साथ, शायद आपको हमारी साँसों की कोई फिकर नही…

Apni To Zindagi Hi Ajeeb Kahani Hai

अपनी तो जिंदगी ही अजीब कहानी है, जिस चीज को चाहा वो बेगानी है, हँसते है तो सिर्फ दुनिया के लिए, वरना इन आँखों मे पानी ही पानी है…

Kaanch Ko Chahat Thi Pathhar Ko Pane Ki

कांच को चाहत थी पत्थर को पाने की, एक बार फिर टूट कर बिखर जाने की, बस इतनी सी चाहत थी उस दीवाने की, अपणे टुकड़ो मे उसकी तस्वीर सजाने की…

Yaad Karna Bhi Shikhaya Hai Aapne

दिल को हमारे चुराया है आपने, दूर होते हुए भी अपना बनाया है आपने, कभी भुल न पाएंगे आपको क्युकी, याद करना भी सिखाया है आपने…