Haseen Chehre Par Kabhi Aitbaar Na Karna

हसीन चेहरे पर कभी ऐतबार ना करना, तोड देते है दिल कभी प्यार ना करना, है गुजारीश दोस्तों से मेरी, मर जाओगे वह ना आएंगे, इंतजार मे उनके अपना किमती वक्त बर्बाद ना करना…

Kaise Kahe Ke Zindagi Kya Deti Hai

कैसे कहे के जिंदगी क्या देती है, हर कदम पे ये दगा देती है, जिनकी जान से भी ज्यादा कीमत हो दिल मे, उन्ही से दूर रहने की सजा देती है…

Jarasi Baat Der Tak Rulati Rahi

जरासी बात देर तक रुलाती रही, खुशी मे भी आँखे आँसू बहाती रही, कोई खो के मिल गया तो कोई मिल के खो गया, जिंदगी हमको बस ऎसे ही आजमाती रही…

Tere Dard Se Mujhe Taklif Hoti Hai

ये जिंदगी तब हसीन होती है, चाहने से जब हर दुआ कबुल होती है, कहने को तो सब अपने है, पर काश कोई ऎसा हो, जो ये कहे तेरे दर्द से मुझे तकलीफ होती है…