Haseen Chehre Par Kabhi Aitbaar Na Karna
हसीन चेहरे पर कभी ऐतबार ना करना, तोड देते है दिल कभी प्यार ना करना, है गुजारीश दोस्तों से मेरी, मर जाओगे वह ना आएंगे, इंतजार मे उनके अपना किमती वक्त बर्बाद ना करना…
हसीन चेहरे पर कभी ऐतबार ना करना, तोड देते है दिल कभी प्यार ना करना, है गुजारीश दोस्तों से मेरी, मर जाओगे वह ना आएंगे, इंतजार मे उनके अपना किमती वक्त बर्बाद ना करना…
कैसे कहे के जिंदगी क्या देती है, हर कदम पे ये दगा देती है, जिनकी जान से भी ज्यादा कीमत हो दिल मे, उन्ही से दूर रहने की सजा देती है…
जरासी बात देर तक रुलाती रही, खुशी मे भी आँखे आँसू बहाती रही, कोई खो के मिल गया तो कोई मिल के खो गया, जिंदगी हमको बस ऎसे ही आजमाती रही…
ये जिंदगी तब हसीन होती है, चाहने से जब हर दुआ कबुल होती है, कहने को तो सब अपने है, पर काश कोई ऎसा हो, जो ये कहे तेरे दर्द से मुझे तकलीफ होती है…