Aap Hume Yaad Aate Hai
खामोश पलकों से बह कर जब आँसू आते है, आप क्या जाने आप हमे कितने याद आते है, आज भी उस मोड पे खडे है, जहाँ आपने कहा था ठहरो हम अभी आते है…
खामोश पलकों से बह कर जब आँसू आते है, आप क्या जाने आप हमे कितने याद आते है, आज भी उस मोड पे खडे है, जहाँ आपने कहा था ठहरो हम अभी आते है…
जिसकी आरजु थी उसका ही प्यार ना मिला, बरसो जिसका इंतजार किया उसका ही साथ ना मिला, अजीब खेल है ये मोहब्बत का, किसीको हम ना मिले और कोई हमे ना मिला…
दिल का दर्द छुपाना कितना मुश्किल है, टूट के फिर मुस्कराना कितना मुश्किल है, दूर तक जब चलो किसी के साथ तो फिर, तनहा लौट के आना कितना मुश्किल है…
जिंदगी मे कोई खास है, तन्हाई के सिवा कुछ ना पास है, पा तो लेंगे जिंदगी की हर खुशी, पर हर खुशी मे तेरी कमी का एहसास है…