Aapki Yaade Hamesha Paas Rehti Hai

सुरज पास हो ना हो रोशनी आस पास रहती है, दोस्त पास हो ना हो दोस्ती आस पास रहती है, वैसे ही आप पास हो ना हो, आपकी यादे हमेशा पास रहती है…

Hum Bhi Jante Hai Sab Kuch Wafa Ke Bare Me

ना जिकर करो मेरी अदा के बारे मे, हम भी जानते है सब कुछ वफा के बारे मे, सुना है वो भी मोहब्बत का शौक रखते है, जिन्हे खबर ही नही कुछ वफा के बारे मे …

Kisi Na Kisi Pe Aitbaar Ho Jata Hai

किसी ना किसी पे ऐतबार हो जाता है, अजनबी कोई शख्स यार हो जाता है, खुबियों से नही होती मोहब्बत सदा, कमियों से भी अक्सर प्यार हो जाता है…

Chup Rehte Hai Ke Koi Khafa Na Ho Jaye

चुप रहते है के कोई खफा न हो जाये, हमसे कोई रूसवा न हो जाये, बडी मुश्किल से कोई अपना बना है, डरते है की मिलने से पहले ही कोई जुदा न हो जाये…