Aapki Yaade Hamesha Paas Rehti Hai
सुरज पास हो ना हो रोशनी आस पास रहती है, दोस्त पास हो ना हो दोस्ती आस पास रहती है, वैसे ही आप पास हो ना हो, आपकी यादे हमेशा पास रहती है…
सुरज पास हो ना हो रोशनी आस पास रहती है, दोस्त पास हो ना हो दोस्ती आस पास रहती है, वैसे ही आप पास हो ना हो, आपकी यादे हमेशा पास रहती है…
ना जिकर करो मेरी अदा के बारे मे, हम भी जानते है सब कुछ वफा के बारे मे, सुना है वो भी मोहब्बत का शौक रखते है, जिन्हे खबर ही नही कुछ वफा के बारे मे …
किसी ना किसी पे ऐतबार हो जाता है, अजनबी कोई शख्स यार हो जाता है, खुबियों से नही होती मोहब्बत सदा, कमियों से भी अक्सर प्यार हो जाता है…
चुप रहते है के कोई खफा न हो जाये, हमसे कोई रूसवा न हो जाये, बडी मुश्किल से कोई अपना बना है, डरते है की मिलने से पहले ही कोई जुदा न हो जाये…