Ek Din Hua Jab Ishq Ka Ehsaas Unhe

एक दिन हुआ जब इश्क़ का एहसास उन्हें, वो आकर हमारे पास सारा दिन रोते रहे, और हम भी इतने खुदगर्ज निकले यारो, की आँखे बंद करके कफन मे सोते रहे…

Kuch Log Zindagi Se Bhi Pyare Milte Hai

तुफानो में कश्ती को किनारे भी मिलते है, जहाँ मे लोगों को सहारे भी मिलते है, दुनिया मे सब से प्यारी है जिंदगी, लेकिन कुछ लोग जिंदगी से भी प्यारे मिलते है…

Dil Ka Rishta Hai Hamara

दिल का रिश्ता है हमारा, दिल के कोने मे नाम है तुम्हारा, हर याद मे है चेहरा तुम्हारा, हम साथ नही तो क्या हुआ, जिंदगी भर प्यार निभाने का वादा है हमारा…

Rabse Sirf Aapki Wafa Mangenge

चाँद निकलेगा तो दुआ मांगेंगे, अपने हिस्से मे मुकद्दर का लिखा मांगेंगे, हम तलबगार नही दुनिया और दौलत के, रबसे सिर्फ आपकी वफा मांगेंगे…