Kitna Pyaar Karte Hai Hum Unse
कितना प्यार करते है हम उनसे, काश उनको भी ये एहसास हो जाए, मगर ऎसा न हो के वो होश मे तब आए, जब हम किसी और के हो जाए…
कितना प्यार करते है हम उनसे, काश उनको भी ये एहसास हो जाए, मगर ऎसा न हो के वो होश मे तब आए, जब हम किसी और के हो जाए…
कैसे बताये तुम्हे कितना प्यार करते है, सोचते है कह दे पर कहने से डरते है, कही दोस्ती का रिश्ता टूट ना जाये हमारा, बस इसलिए हम चुप रहा करते है…
कोई छुपाता है कोई बताता है, कोई रुलाता है तो कोई हँसाता है, प्यार तो हर किसीको है किसी ना किसी से, फर्क इतना है कोई आज़माता है और कोई निभाता है…
तुझे अपना मुक्कदर बताते है हम, खुदा के बाद तेरे आगे सर झुकाते है हम, प्यार का रिश्ता तोड मत देना, इस रिश्ते के दम पर ही मुस्कुराते है हम…