इस लेख में दी गई रक्षाबंधन शुभकामनाएं ( Raksha Bandhan Wishes in Hindi ) आपको जरूर पसंद आएगी। श्रावण मास की पूर्णिमा को राखी पूर्णिमा भी कहा जाता है। इस दिन को भाई बहन के पवित्र प्रेम के त्योहार ( रक्षाबंधन ) के रूप में भी मनाया जाता है। इस दिन बहन अपने भाई की आरती उतारकर उसे राखी बांधती है। वह चाहती है कि उसका भाई समृद्ध हो, एक लंबा जीवन जिए और उसकी रक्षा करे। हाथ में बंधी राखी को देखकर भाई भी अपनी बहन की सैदव रक्षा करने का वचन देता है।
Raksha Bandhan Wishes in Hindi
रक्षाबंधन का त्यौहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार हैं..
और बंधा एक रेशम की डोर में
भाई-बहन का प्यार है।
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ…!
Raksha Bandhan Hindi SMS
रंग बिरंगी राखी बांधी,
फिर सूंदर सा तिलक लगाया..
गोल गोल रसगुल्ला खाकर,
भैया मन ही मन मुस्कुराया !
HAPPY RAKHI !!
Raksha Bandhan 2021 Shayari in Hindi
रक्षा-बन्धन का त्यौहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है..
और बंधा एक रेशम की डोरी में,
भाई-बहन का प्यार है..
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं …!
Raksha Bandhan Slogan in Hindi
आओ भैया प्यारे भैया मस्तक पर,
शुभ तिलक लगा दु ..
रक्षाबन्धन की बेला पर,
धागों का कंगन पहना दु..
Happy Raksha Bandhan Hindi Quotes
विश्वास का धागा, प्यार का धागा,
खुशियों का धागा, यादों का धागा,
दोस्ती का धागा, मन का धागा,
भाई की कलाई पर बहन ने प्रेम से बांधा..
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं..!
Happy Raksha Bandhan Hindi Status
आसमान पर सितारे है जितने,
उतनी जिंदगी हो तेरी..
किसी की नज़र न लगे,
दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी..
रक्षाबंधन के दिन भगवान से
बस यह दुआ है मेरी…!
अपनेसे ज्यादा मजबूत होने के साथ-साथ भाई समान और आपकी रक्षा करने में सक्षम ऐसे व्यक्ति को महिला राखी बांधती है । कुछ प्रांतों में यह प्रथा है कि नौकर अपने मालिक को राखी बांधता है, पत्नी अपने पति को और बेटी अपने पिता को।
Happy Raksha Bandhan Shayari For Sister
ये लम्हा कुछ ख़ास हैं,
बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं..
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं,
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं..
Happy Rakhi Sister..!!
तेरे चेहरे की मुस्कान कभी कम ना हो,
सदा फूलों की तरह खिलखिलाते रहो..
भाई तेरा साथ खड़ा हैं,
सफलता की और कदम बढ़ाते रह।
खून का रिश्ता हैं हमारा,
सारे जहा से हैं प्यारा..
आया हैं रक्षाबंधन तो अपनी बहनों का,
इंतज़ार कर रहा भाई बैठ के आवारा।
जब भी सोचता हूं तेरे बारे में,
तो बहुत याद आती हैं बचपन की..
लौट जाऊ फिर से उस दिनों में,
बस यही एक ख्वाहिश हैं मन की।
Happy Raksha Bandhan My Sister
हैप्पी रक्षा-बंधन कविता दीदी के लिए
दूर रहने से भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होगा,
याद ना करूँ आपको दी, ऐसा कोई मौसम नहीं होगा..
ये रिश्ता वो है, जो उम्र भर महकता रहेगा,
हाथ अगर सर पर हो आपका तो मुश्किलों में भी गम ना होगा..
हैप्पी रक्षा-बंधन दीदी..!!
लोग कहते हैं कि बहन के बिना भाई का,
बचपन अधूरा होता हैं..
लेकिन मैं तो कहता हूं कि बहन के बिना,
भाई कि पूरी जिंदगी अधूरी होती हैं।
हैप्पी रक्षा-बंधन दीदी..!!
ऐ रक्षाबंधन के त्यौहार,
साल मे एक बार से ज्यादा आ जाया कर..
ताकि मेरी बहन से मुलाकाते बढ़ सके।
हैप्पी रक्षाबंधन टू यू सिस्टर..!
भाई भले ही कितना भी गुस्सा क्यों न हो जाए,
उसके दिल के एक कोने में बहन के लिए हमेशा प्यार भरा होता हैं।
Happy Rakhi Wishes To My Sister..!!
Raksha Bandhan Funny Hindi Quotes
ना पापा की मार से, ना लड़की के इंकार से, ना चप्पलो की बौछार से
आशिक़ सुधरेंगे तो सिर्फ Raksha Bandhan के त्यौहार से..
वो छम छम करके आयी, छम छम करके चली गयी,
मैं मंगल सूत्र लेके खड़ा रहा, वो राखी बांधकर चली गयी
मेरे बारे में इतना मत सोचना,
क्युकी मैं वैलेंटाइन पर आता हूँ,
राखी पर नहीं। 😛
हर लड़की 👩 तेरे लिये बेकरार है,
हर लड़की को तेरा ही इन्तजार है,
ओये, 👉 अपने आप को इतना स्मार्ट मत समझ,
मै तो बस ये बोल रहा था 😎
कुछ दिन बाद राखी क्या त्योहार है… 😂😂😂🤪
लड़के लड़कियों से दूरी बनाये रखे,
क्योंकि फ्रेंडशिप की डेट निकल गई..
अब केवल रक्षाबंधन के फॉर्म,
भरे जा रहे हैं.. 😂😂
अगर आप बस, ट्रेन, प्लेन या कहीं से भी आ या जा रहे हो
और किसी महिला के हाथ मे फूल, धागा, चैन या चमकती
हुई कोई भी वस्तु देखे.तो तुरंत वहाँ से हट जाएँ। यह
वस्तु राखी हो सकती है। आपकी ज़रा सी लापरवाही आपको भाई बना
सकती है…जनहित मे जारी !!!
पुराणकथा है कि भगवान और राक्षसों के बीच एक युद्ध छिड़ गया। देवताओं के राजा इंद्र भी राक्षसों की शक्ति के सामने हार गए थे। इस समय, इंद्र देव की पत्नी शुचि ने युद्ध में जाने से पहले विष्णु द्वारा दी गई एक डोरी (राखी) को इंद्र की कलाई में बांध दिया, और इंद्र ने उस राखी के प्रभाव से युद्ध जीत लिया। कलाई पर राखी बांधने की प्रथा का यही कारण बताया जाता है।
Raksha Bandhan Hindi Wishes
याद है हमारा वो बचपन,
वो लड़ना झगड़ना और वो मना लेना..
यही होता है भाई बहन का प्यार,
और इसी प्यार को बढ़ाने के लिए आ रहा है
रक्षा बंधन का त्योहार..
आया राखी का त्योहार,
छाई खुशियों की बहार,
एक रेशम की डोरी से बांधा,
एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार
आपको रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।
इस लेख में दी गयी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं आपको कैसी लगीं यह हमें कमेंट में बताना न भूलें।