Chale Jayenge Jab Hum
करोगे याद एक दिन प्यार के जमाने को, चले जायेंगे जब हम कभी ना वापिस आने को, करेगा महफिल मे जब जिक्र हमारा कोई, तुम भी तन्हाई ढूंढोगे आँसू बहाने को…
करोगे याद एक दिन प्यार के जमाने को, चले जायेंगे जब हम कभी ना वापिस आने को, करेगा महफिल मे जब जिक्र हमारा कोई, तुम भी तन्हाई ढूंढोगे आँसू बहाने को…
हकीकत ना पूंछ मेरे फ़साने की, तेरे जाते ही बदल गयी नज़र ज़माने की, लोग पूछते है मैं खुश क्यों नहीं, क्या कहूँ आदत थी तेरे संग मुस्कुराने की…
बहुत चाहा मगर उन्हें भुला न सके, खयालों में किसी और को ला न सके, उसको देख के आँसू तो पोंछ लिए मगर, किसी और को देख के मुस्करा न सके…
न हो पायी आप से बाते, याद आती है वो सब मुलाक़ातें, अब गुज़रते है न दिन, न राते, जब से देखा है हमने आप को मुस्कुराते!