Ladne Se Pyaar Badhta Hai

वो सोचते हैं की लडने से और बात न करने से लोग भूल जाते हैं, मगर उन्हें नहीं पता की लडने से प्यार बढता है, और बात न करने से बेचैनी बढती है…

Kya Hai Pita

कभी हँसी तो कभी अनुशासन है पिता, कभी मौन तो कभी भाषण है पिता, माँ अगर घर में रसोई है, तो चलता है जिससे घर वो राशन है पिता…

Aapki Kami Nazar Aati Hai Papa

होठों पर नाम आते ही यादें ताज़ा हो जाती है पापा, यादें ताज़ा होते ही आँखे छलक जाती है पापा, गुज़रे दिनों की तस्वीर साफ़ नज़र आती है पापा, सब होते हुए भी आपकी कमी नज़र आती है पापा… Happy Fathers Day Papa!

Fathers Day Wishes To Papa

जिसने मेरा जीवन सवारा वह राहत है मेरे पापा, सपनो मे जिसका चेहरा दिखा वह चाहत है मेरे पापा, बसी है जो मेरे मन मंदिर मे वह सूरत है मेरे पापा, पूजा है जिसको मैने शाम सवेरे वह मूरत है मेरे पापा… Happy Fathers Day!