Keh Do Agar Hua Hai Koi Kasoor Hamse
कब तक रहोगे आखिर यूँ दूर दूर हम से, मिलना पडेगा आखिर एक दिन जरूर हमसे, दामन बिछानेवाले ये बेरुखी है कैसी, कह दो अगर हुआ है कोई कसूर हमसे, हम छोड़ देंगे तुमसे यूँ बात-चित करना, तुम पुँछते फिरोगे अपना कसूर हमसे…
कब तक रहोगे आखिर यूँ दूर दूर हम से, मिलना पडेगा आखिर एक दिन जरूर हमसे, दामन बिछानेवाले ये बेरुखी है कैसी, कह दो अगर हुआ है कोई कसूर हमसे, हम छोड़ देंगे तुमसे यूँ बात-चित करना, तुम पुँछते फिरोगे अपना कसूर हमसे…
क्यों इतने करीब आ जाता है कोई, क्यों मोहब्बत का एहसास दिलाता है कोई, जब आदत सी हो जाती है दिल को किसी की, तो क्यों हमे तनहा छोड़ कर चला जाता है कोई…
तहे दिल से मुबारक करते है, चलो आज फिर उन आजादी के लम्हो को याद करते है, कुर्बान हुए थे जो वीर जवान भारत देश के लिए, उनके जज्बे और वीरता को चलो आज प्रणाम करते है…
पल पल से बनता है एहसास नया, एहसास से बनता है विश्वास नया, विश्वास से बनते है नए रिश्ते, और रिश्तों से बनता है कोई खास जैसे की आप…