Woh Jo Ishq Humse Sikha Tha
अगर हो इजाज़त, तो तुमसे एक बात पूछ लू। वो जो इश्क हमसे सीखा था, अब किससे करते हो…??
अगर हो इजाज़त, तो तुमसे एक बात पूछ लू। वो जो इश्क हमसे सीखा था, अब किससे करते हो…??
प्यार तो जिंदगी का अफ़साना है, इसका अपना ही एक तराना है, पता है की सबको मिलेंगे सिर्फ आँसू, पर न जाने दुनिया में हर कोई क्यों, ईसका दीवाना है..?
ना तसवीर है तुम्हारी जो दीदार किया जाये, ना तुम हो पास जो प्यार किया जाये, ये कौन सा दर्द दिया है तुमने ऐ सनम, ना कुछ कहा जाये, ना तुम बिन रहा जाये।
बिन सपनों के भी क्या कोई सो पाया है, बिन यादों के भी क्या कोई रो पाया है, दोस्ती आपकी धड़कन है इस दिल की, दिल भी कभी धड़कन से अलग हो पाया है…