Gussa Kya Hai..??
किसीने एक संत से पूछा के, गुस्सा क्या है..?? बहूत खूबसूरत जवाब मिला, “किसीकी गलती की सजा खुद को देना..”
किसीने एक संत से पूछा के, गुस्सा क्या है..?? बहूत खूबसूरत जवाब मिला, “किसीकी गलती की सजा खुद को देना..”
धीरे धीरे अब तेरे प्यार का दर्द कम हुआ, न तेरे आने की ख़ुशी हुई और न जाने का गम हुआ, जब लोग मुझसे पूछते हैं हमारी दोस्ती की दास्तान, मैं कह देता हूँ की वो एक फ़साना था जो अब ख़त्म हुआ…
रब ने मेरे हाथो में ऐसी लकीर लिख दी, उनसे मिल न सकेंगे कभी ऐसी तक़दीर लिख दी, जिसे चाहते थे जान से भी ज्यादा, रब ने किसी और के नाम वो जागीर लिख दी…
दारू की वजह से बर्बाद शराबी ने कसम ली और घर से दारू की खाली बोट्ल्स फेकने लगा… 1st फेक के बोला – तेरी वजह से मेरी नौकरी गयी, 2nd फेक के बोला – तेरी वजह से मेरा घर बिका, 3rd फेकते बोला – तेरी वजह से मेरी बीवी चली गयी, 4th उठाई तो वो भरी हुई निकली तो बोला, तू साईड में हो जा तू बेक़सूर है…