हैप्पी न्यू ईयर २०२०

ऐ बुरे वक़्त ज़रा अदब से पेश आ… क्यूंकी वक़्त नहीं लगता वक़्त बदलने में..!! हैप्पी न्यू ईयर २०२०!

New Year Se Pehle

ज़रा सा मुस्कुरा देना, न्यू ईयर से पहले, हर एक ग़म को भुला देना, न्यू ईयर से पहले, ना सोचो के किस किस ने दिल दुखाया, सब को माफ़ कर देना, न्यू ईयर से पहले…!

Kaabiliyat Par Bharosa Rakho

कागज़ अपनी किस्मत से उड़ता है, और पतंग अपनी काबिलियत से इसलिए, जब किस्मत साथ न दे तब काबिलियत पर भरोसा रखो…

Tum Aa Jao Waapis

ज़िन्दगी जैसे एक सजा सी हो गई है, ग़म के सागर में इस क़दर खो गई है, तुम आ जाओ वापिस यह गुज़ारिश है मेरी, मुझे शायद तुम्हारी आदत सी हो गई है…