हैप्पी न्यू ईयर २०२०
ऐ बुरे वक़्त ज़रा अदब से पेश आ… क्यूंकी वक़्त नहीं लगता वक़्त बदलने में..!! हैप्पी न्यू ईयर २०२०!
ऐ बुरे वक़्त ज़रा अदब से पेश आ… क्यूंकी वक़्त नहीं लगता वक़्त बदलने में..!! हैप्पी न्यू ईयर २०२०!
ज़रा सा मुस्कुरा देना, न्यू ईयर से पहले, हर एक ग़म को भुला देना, न्यू ईयर से पहले, ना सोचो के किस किस ने दिल दुखाया, सब को माफ़ कर देना, न्यू ईयर से पहले…!
कागज़ अपनी किस्मत से उड़ता है, और पतंग अपनी काबिलियत से इसलिए, जब किस्मत साथ न दे तब काबिलियत पर भरोसा रखो…
ज़िन्दगी जैसे एक सजा सी हो गई है, ग़म के सागर में इस क़दर खो गई है, तुम आ जाओ वापिस यह गुज़ारिश है मेरी, मुझे शायद तुम्हारी आदत सी हो गई है…