Mandir Ke Bahar Likha Hua Ek Khubsurat Sach

मंदिर के बाहर लिखा हुआ एक खुबसुरत सच. “अगर उपवास करके भगवान खुश होते, तो इस दुनिया में बहुत दिनो तक खाली पेट रहनेवाला भिखारी सबसे सुखी इन्सान होता..

Koshish Karo Ki Koi Tumse Na Ruthe

कोशिश करो कि कोई तुम से ना रूठे, ज़िंदगी में अपनों का कभी साथ ना छूटे, रिश्ता कोई भी हो उसे ऐसे निभाओ, कि उस रिश्ते की डोर ज़िंदगी भर ना टूटे।

Wo Kahin Bhi Rahe Sar Pe Uske Ilzaam To Hai

वो कहीं भी रहे सर पे उसके इलज़ाम तो है, उसके हाथों की लकीरों में मेरा नाम तो है, वो मुझे अपना बनाये या न बनाये, ज़माने में मेरे नाम से वो बदनाम तो है…!

Zindagi Ek Chahat Ka Silsila Hai

ज़िन्दगी एक चाहत का सिलसिला है, कोई किसी से मिल जाता है तो, कोई किसी से बिछड़ जाता है, जिसे हम मांगते है अपनी दुआ में, वो किसी को बिना मांगे मिल जाता है…