Mandir Ke Bahar Likha Hua Ek Khubsurat Sach
मंदिर के बाहर लिखा हुआ एक खुबसुरत सच. “अगर उपवास करके भगवान खुश होते, तो इस दुनिया में बहुत दिनो तक खाली पेट रहनेवाला भिखारी सबसे सुखी इन्सान होता..
मंदिर के बाहर लिखा हुआ एक खुबसुरत सच. “अगर उपवास करके भगवान खुश होते, तो इस दुनिया में बहुत दिनो तक खाली पेट रहनेवाला भिखारी सबसे सुखी इन्सान होता..
कोशिश करो कि कोई तुम से ना रूठे, ज़िंदगी में अपनों का कभी साथ ना छूटे, रिश्ता कोई भी हो उसे ऐसे निभाओ, कि उस रिश्ते की डोर ज़िंदगी भर ना टूटे।
वो कहीं भी रहे सर पे उसके इलज़ाम तो है, उसके हाथों की लकीरों में मेरा नाम तो है, वो मुझे अपना बनाये या न बनाये, ज़माने में मेरे नाम से वो बदनाम तो है…!
ज़िन्दगी एक चाहत का सिलसिला है, कोई किसी से मिल जाता है तो, कोई किसी से बिछड़ जाता है, जिसे हम मांगते है अपनी दुआ में, वो किसी को बिना मांगे मिल जाता है…