Patthar Dil Ko Bhi Tumse Pyaar Ho Jaye
लोग कहते है के इश्क़ इतना मत करो, के सर पे सवार हो जाए, हम कहते है के इश्क़ इतना करो, के पत्थर दिल को भी तुमसे प्यार हो जाए…
लोग कहते है के इश्क़ इतना मत करो, के सर पे सवार हो जाए, हम कहते है के इश्क़ इतना करो, के पत्थर दिल को भी तुमसे प्यार हो जाए…
मांगी थी दुआ हमने रब से, देना मुझे दोस्त जो अलग हो सब से, उसने मिला दिया हमे आपसे और कहा, संभालो इन्हे ये अनमोल है सब से…
तेरी मुस्कराहट मेरी पहचान है, तेरी खुशी ही मेरी जान है, कुछ भी कीमती नहीं मेरी ज़िन्दगी में, बस इतना समझ लेना की, तेरा दोस्त होना ही मेरी शान है…
दुर रह कर करीब रहने की आदत है, याद बनकर आँखों से बहने की आदत है , करीब ना होते हुए भी करीब पाओगे, मुझे एहसास बनकर रहने की आदत है…