Ae Dost Kabhi Mujhse Juda Na Hona
ऐ दोस्त कभी मुझे भुला न देना, इस हँसते हुए चेहरे को कभी रुला न देना, कभी किसी बात पर खफा हो भी जाओ, पर मुझसे दूर होकर मुझे जुदाई की सजा न देना…
ऐ दोस्त कभी मुझे भुला न देना, इस हँसते हुए चेहरे को कभी रुला न देना, कभी किसी बात पर खफा हो भी जाओ, पर मुझसे दूर होकर मुझे जुदाई की सजा न देना…
ऐसी क्या दुआ दे हम आपको, जो आपके लबो पे हँसी के फूल खिला दे, बस यही दुआ है हमारी खुदा से, की सितारों से रोशन आपकी तक़दीर बना दे…
परिंदे भी शर्माए तुम्हारी ऐसी उड़ान हो, फूल भी जल जाये तुम्हारी ऐसी मुस्कान हो, दुआ है हमारी की तुम कदम रखो जहां, वह मंजिल भी तुम पर मेहरबान हो…
हर कदम पर आपकी हसी हो, हर पल दिल में आपकी ख़ुशी हो, सितारे भी ज़मीं पर आकर आपको घेर ले, ऐसी चाँद की तरह चमकती आपकी ज़िन्दगी हो…