Is Kadar Na Ruth Kar Tum Jao
इस कदर न रूठ कर तुम जाओ, तुम्हारे बिन हम जी न पाएंगे, सोच लो फिर हाथ छोड़ने से पहले, हम ज़िन्दगी भर लौट कर न आएंगे…
इस कदर न रूठ कर तुम जाओ, तुम्हारे बिन हम जी न पाएंगे, सोच लो फिर हाथ छोड़ने से पहले, हम ज़िन्दगी भर लौट कर न आएंगे…
कैसे आपको हम मनाए बस एक बार बता दो, मेरी गलती, मेरा क़सूर क्या है मुझे याद तो दिला दो..!!
माफ़ी मांगने का ये मतलब नहीं की आप गलत हो, और कोई दूसरा सही, इसका तो ये मतलब होता है की आप इस रिश्ते की दिलसे कदर करते हो…
रिश्तों में दूरियां आती-जाती रहती है, फिर भी प्यार दिलो को मिला ही देता है, वो रिश्ता ही क्या जिसमे नाराजगी न हो, पर सच्चा प्यार अपनों को मना ही लेता है…