Hum To Tere Wo Dost Hai Jo

हम वो नहीं जो तुम्हे गम में छोड़ देंगे, हम वो नहीं जो तुझसे नाता तोड़ देंगे, हम तो तेरे वो दोस्त है जो, तेरी साँसे रुक जाये तो अपनी साँसे जोड़ देंगे…

Ye Silsila Na Khatm Ho Apni Dosti Ka

आप पे कुरबान हमारी यारी है, हँसके मर जायेंगे इसकी भी तयारी है, ये सिलसिला ना ख़त्म हो अपनी दोस्ती का, लो हमने आप को याद किया अब आपकी बारी है…

Jis Din Lage Mere Dosti Me Kami

लबो की हँसी तेरे नाम कर देंगे, हर ख़ुशी तुझपे कुर्बान कर देंगे, जिस दिन लगे मेरे दोस्ती मे कमी तो बताना, ऐ दोस्त ज़िन्दगी को मौत के नाम कर देंगे…

Khamoshi Koi Samjhe To

भीगी आँखों से मुस्कुराने मे मज़ा और है, हँसते हँसते पलके भिगाने मे मज़ा और है, बात कहके तो कोई भी समझ लेता है पर, ख़ामोशी कोई समझे तो मज़ा और है…