Hum To Tere Wo Dost Hai Jo
हम वो नहीं जो तुम्हे गम में छोड़ देंगे, हम वो नहीं जो तुझसे नाता तोड़ देंगे, हम तो तेरे वो दोस्त है जो, तेरी साँसे रुक जाये तो अपनी साँसे जोड़ देंगे…
हम वो नहीं जो तुम्हे गम में छोड़ देंगे, हम वो नहीं जो तुझसे नाता तोड़ देंगे, हम तो तेरे वो दोस्त है जो, तेरी साँसे रुक जाये तो अपनी साँसे जोड़ देंगे…
आप पे कुरबान हमारी यारी है, हँसके मर जायेंगे इसकी भी तयारी है, ये सिलसिला ना ख़त्म हो अपनी दोस्ती का, लो हमने आप को याद किया अब आपकी बारी है…
लबो की हँसी तेरे नाम कर देंगे, हर ख़ुशी तुझपे कुर्बान कर देंगे, जिस दिन लगे मेरे दोस्ती मे कमी तो बताना, ऐ दोस्त ज़िन्दगी को मौत के नाम कर देंगे…
भीगी आँखों से मुस्कुराने मे मज़ा और है, हँसते हँसते पलके भिगाने मे मज़ा और है, बात कहके तो कोई भी समझ लेता है पर, ख़ामोशी कोई समझे तो मज़ा और है…