Ham Nafrat Na Kar Sake
बन गया अजीब सा रिश्ता,
हमारा यारों..
वो मोहब्बत ना कर सके,
हम नफरत ना कर सके…
Teri Nafrat Me Wo Dum Kaha
तेरी नफरत में वो दम कहाँ,
जो मेरी चाहत को,
कम कर दे…

Pyar Ko Mauka Mat Do Nafrat Me Badalne Ka
नफरत को हजार मौके दो की,
वो प्यार में बदल जाये..
लेकिन प्यार को एक भी ऐसा मौका
मत दो की वह नफरत में बदल जाये!

Nafrat Na Karna Kabhi Hamse
नफरत ना करना कभी हमसे,
हम सेह नही पायेंगे,
बस एक बार कह देना की,
जरूरत नही तुम जैसे दोस्त की,
आप की कसम आपको पीटने आप के घर तक चले आयेंगे…
Agar Itni Hi Nafrat Hai Humse To
अगर इतनी ही नफरत है हमसे तो,
दिल से कुछ ऐसी दुआ करो,
की आज ही तुम्हारी दुआ भी पूरी हो जाये,
और हमारी ज़िन्दगी भी…!!
Salamat Rakhna Unko Jo Humse Nafrat Karte Hai
खुदा सलामत रखना उनको,
जो हमसे नफरत करते है,
प्यार न सही नफरत ही सही,
नफरत के बहाने वो हमे याद तो करते है…
Hume Tumhari Nafraton Se Pyaar Aaj Bhi Hai
न जाने किस शख्स का इंतज़ार हमे आज भी है,
सुकून तो बहुत है पर दिल बेक़रार आज भी है,
तुमने हमें नफरतों के सिवा कुछ नहीं दिया लेकिन,
हमे तुम्हारी नफरतों से प्यार आज भी है…
Nafrat Kabhi Na Karna Tum Hamse
नफरत कभी न करना तुम हमसे,
ये हम सह नहीं पाएंगे…
एक बार कह देना हमें ज़रूरत नहीं अब तुम्हारी,
तुम्हारी दुनिया से हसकर चले जायेंगे…
Nafrat Thi Humse To Pyaar Kyo Kiya
नफरत थी हमसे तो इज़हार क्यों किया..?
देना था ज़हर तो प्यार क्यों किया..?
देकर ज़हर कहते हो पीना ही होगा और,
जब पी गए ज़हर तो कहते हो अब जीना ही होगा…