Jab Insaan Insaan Ke Kaam Aaye

जरुरी नहीं की हर समय, जुबाँ पर भगवान का नाम आये, वो लम्हा भी भाक्ति का होता है जब, इन्सान इन्सान के काम आये…

Kisi Ko Dukh Na Pahuche

हर किसी को खुश करना, शायद हमारे वश में न हो, लेकिन किसी को हमारी वजह से, दुःख ना पहुँचे ये तो हमारे वश में है…

Jinki Niyat Kharab Hai

उनके साथ जरूर रहो, जिनका “वक्त” ख़राब है, पर… उनका साथ छोड़ दो, जिनकी “नियत” ख़राब है…

Kuch Achha Kar Le Musafir

कहते है जिंदगी का आखरी ठिकाना, ईश्वर का घर होता है.. कुछ अच्छा कर ले मुसाफिर, किसी के घर खाली हाथ नहीं जाते…