Jab Insaan Insaan Ke Kaam Aaye
जरुरी नहीं की हर समय, जुबाँ पर भगवान का नाम आये, वो लम्हा भी भाक्ति का होता है जब, इन्सान इन्सान के काम आये…
जरुरी नहीं की हर समय, जुबाँ पर भगवान का नाम आये, वो लम्हा भी भाक्ति का होता है जब, इन्सान इन्सान के काम आये…
हर किसी को खुश करना, शायद हमारे वश में न हो, लेकिन किसी को हमारी वजह से, दुःख ना पहुँचे ये तो हमारे वश में है…
उनके साथ जरूर रहो, जिनका “वक्त” ख़राब है, पर… उनका साथ छोड़ दो, जिनकी “नियत” ख़राब है…
कहते है जिंदगी का आखरी ठिकाना, ईश्वर का घर होता है.. कुछ अच्छा कर ले मुसाफिर, किसी के घर खाली हाथ नहीं जाते…