Maa Ko Naraj Na Karna

Maa Ko Naraj Na Karna

माँ तो जन्नत का फूल है,
प्यार करना उसका उसूल है,
दुनिया की मोहब्बत फिजूल है,
माँ की हर दुआ कबूल है,
माँ को नाराज करना
इंसान तेरी भूल है,
माँ के कदमो की मिटटी
जन्नत की धूल है…

Maa Aapki Yaad Satati Hai SMS

Maa Aapki Yaad Satati Hai SMS

माँ आपकी याद सताती है मेरे पास आ जाओ,
थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में छुपा लो,
हाँथ अपना फेर के मेरे बालों में,
एक बार फिर से बचपन की लोरिया सुना दो…