लोग जलते रहे मेरी मुस्कान पर,
मैंने दर्द की अपने नुमाइश न की,
जब, जहाँ, जो मिला, अपना लिया,
जो न मिला, उसकी ख्वाइश न की…
SAD SHAYRI HINDI
Jab Se Sambhala Hai Khud Ko
जब चलना नहीं आता था,
गिरने नहीं देते थे लोग..
जब से संभाला है खुद को,
कदम कदम पर गिराने की
सोचते हैं लोग…!
Unhe Bhi Hamne Bewafa Dekha
मोहब्बत का नतीजा,
दुनिया में हमने बुरा देखा,
जिन्हे दावा था वफ़ा का,
उन्हें भी हमने बेवफा देखा…
Sad Shayari SMS
उम्र भर ग़ालिब,
ये ही भूल करता रहा..
धूल चेहरे पे थी,
और आईना साफ करता रहा…