Choti Si Baat Par Naraj Mat Hona
मेरे दोस्त… छोटी सी बात पर नाराज मत होना, भूल हो जाये तो माफ कर देना, नाराज तब होना जब रिश्ता तोड़ देंगे, क्योंकि ऐसा तब होगा जब हम दुनिया छोड़ देंगे…
मेरे दोस्त… छोटी सी बात पर नाराज मत होना, भूल हो जाये तो माफ कर देना, नाराज तब होना जब रिश्ता तोड़ देंगे, क्योंकि ऐसा तब होगा जब हम दुनिया छोड़ देंगे…
सारी दुनिया के रूठ जाने से मुझे कोई दुःख नहीं बस एक तेरा खामोश रहना मुझे तकलीफ देता है…
मैं क्यों कहु “उससे” की मुझसे “बात” कर.. क्या उसे मालूम नहीं की, उसके बिना मेरा दिल नहीं लगता…
नाराजगी का सबब तो पूछ लिया करो, दूरियाँ लाख हो याद तो कर लिया करो, मत रखो बेशक हमारी हर पल की खबर, ज़िंदा है या मर गये, ये तो पूछ लिया करो…