Jinke Iraadon Me Jaan Hoti Hai

हर दर्द की एक पहचान होती है, ख़ुशी चंद लम्हो की मेहमान होती है, वही बदलते है रुख हवाओं का, जिनके इरादों में जान होती है…

Apna Banakar Bhula Raha Hai Koi

अपना बनाकर भुला रहा है कोई, ख्वाब दिखा कर रुला रहा है कोई, उसकी मौजूदगी से चलती है मेरी साँसे, ये जानते हुए भी दूर जा रहा है कोई…

Jab Insaan Galatfahami Me

रिश्तों की डोरी तब कमजोर होती है, जब इंसान गलतफहमी में, पैदा होने वाले सवालों का जवाब, खुद ही बना लेता है…!!

Bahut Kuch Kahti Hai Aankhe

यूं तो खामोश ही रहती है आँखे, अगर समझ सको तो, बहुत कुछ कहती है आँखे, कौन कहता है, की रोती है आँखे, रोता तो दिल है, मगर कहती है आँखे…