Jise Hum Apna Maante They

कदम यूं ही डगमगा गए रास्ते में, वैसे सम्भलना हम भी जानते थे, ठोकर भी लगी तो उसी पत्थर से, जिसे हम अपना मानते थे…

Rahna Sada Apnon Ke Dil Me

हर तरफ खुशियाँ ही खुशियाँ है, ज़िन्दगी में प्यार ही प्यार है, रहना सदा अपनों के दिल में क्योंकि, अपनों से ही ज़िन्दगी के दिन और रात है…

Khud Se Maafi Maang Li Maine

आईने के सामने खड़े होकर खुद से, माफ़ी मांग ली मैंने, सबसे ज्यादा खुद का दिल दुखाया है, औरों को खुश करने में…!

Tu Ruthi Ruthi Si Rahti Hai

तू रूठी रूठी सी रहती है ए ज़िन्दगी, कोई तरकीब बता तुझे मनाने की, मैं साँसे गिरवी रख दूंगा अपनी, बस तू कीमत बता मुस्कुराने की…!!!