Aaye Ho To Kabhi Laut Kar Mat Jana

कुछ रोशन है ज़िन्दगी तेरे आने से, कुछ बहकी सी है फ़िज़ा तेरे आने से, तू मुक़द्दर है मेरे प्यार का, झूम उठा हैं मेरा दिल तेरे आने से, अब आये हो तो कभी लौट कर मत जाना, टूट कर बिखर जाउंगी तेरे चले जाने से…

Tere Siva Mujh Pe Kisi Ka Hak Nahi

मेरी दीवानगी की कोई हद नही, तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नही, में हुँ फूल तेरे गुलशन का, तेरे सिवा मुझपे किसी का हक नही…

Agar Dosti Apne Jaise Ho To

दोस्ती अच्छी हो तो रंग लाती है, दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है, दोस्ती नादान हो तो टूट जाती है, पर अगर दोस्ती अपने जैसी हो, तो इतिहास बनाती है…

Saalo Baad Kaun Kaha Hoga

न जाने सालों बाद कैसा समां होगा, हम सब दोस्तों में से कौन कहा होगा, फिर अगर मिलना होगा तो मिलेंगे ख्वाबों मे, जैसे सूखे गुलाब मिलते है किताबों मे…