Maa Baap Ko Mandir Le Jana
बचपन के आठ साल तुझे अंगुली पकड़कर, जो माँ- बाप स्कूल जाते थे, उस माँ-बाप को, बुढ़ापे के आठ साल सहारा बनकर मंदिर ले जाना.. शायद थोड़ा सा तेरा कर्ज, थोड़ा सा तेरा फर्ज पूरा होगा!
बचपन के आठ साल तुझे अंगुली पकड़कर, जो माँ- बाप स्कूल जाते थे, उस माँ-बाप को, बुढ़ापे के आठ साल सहारा बनकर मंदिर ले जाना.. शायद थोड़ा सा तेरा कर्ज, थोड़ा सा तेरा फर्ज पूरा होगा!
जब बच्चा रोता है, तो पुरे मोहल्ले को पता चलता है, मगर साहब… जब माँ-बाप रोते है तो, बाजू वाले को भी, पता नहीं चलता है! ये जिंदगी की सच्चाई है…!!
अगर आप अपने माता पिता का, ख्याल नहीं रखते हैं तो हो सकता हैं, कल आपके बच्चे भी, आपका ख्याल ना रखे.. आपके माता पिता को आपके, सहयोग और प्यार की जरुरत हैं… Take Care Of Your Parents!
हे भगवान, बस इतना काबील बनाना मुझे की, जिस तरह मेरे माँ-बाप ने मुझे खुश रखा, मैं भी उन्हें, बुढ़ापे मैं वैसे खुश रख सकूँ…