Aapko Najar Na Lage SMS

नजर को कभी नजर की खबर ना लगे, जिंदगी मे अच्छा भी इस कदर ना लगे, आपको देखा है हमने सिर्फ उस नजर से की, जिस नजर से आपको नजर ना लगे…

Chup Rehne Walo Ko Bhi Kisi Se Pyaar Hota Hai

रोज किसी का इंतजार रहता है, रोज ए दिल बेकरार होता है, काश के कोई समझ पाता की, चूप रहने वालो को भी किसी से प्यार होता है…

Saath Na Chute Aapse Kabhi

साथ ना छूटे आपसे कभी यह दुआ करता हूँ, हाँथो मे सदा आपका हाँथ रहे बस यही गुजारिश करता हूँ, हो भी जाए अगर कभी दूरी हमारे दरमियान, दिल से ना होना जुदा कभी रब से यही फरियाद करता हूँ…

Tumhe Itna Pyaar Karte Hai

बदलना नही आता हमे मौसम की तरह, हर एक रुत मे तेरा इंतजार करते है, ना तुम समझ सको जिसे कयामत तक, कसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते है…