Mohabbat Thi Unse Par Bata Na Sake

मजबूर मोहब्बत जता ना सके, जख्म खाते रहे किसी को बता ना सके, चाहतों की हद तक चाहा उसे, सिर्फ अपना दिल निकालकर उसे दिखा ना सके…

Kisi Ki Muskurahat Ko Mohabbat Na Samjhana

किसी की चाहत मे इतना पागल ना हो, हो सकता है वो आपकी मंजिल ना हो, उसकी मुस्कुराहट को मोहब्बत ना समझना, कही मुस्कुराना उसकी आदत ना हो…

Na Jane Kya Kashish Hai Chahat Me

नजरे मिली तो प्यार हो जाता है, पलके उठी तो इजहार हो जाता है, ना जाने क्या कशिश है चाहत मे, की कोई अंजान भी हमारी जिंदगी का हकदार बन जाता है…

Muskurate Rehna Hamesha

तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है, तेरी हर मुस्कान से मिली मुझे खुशी है, मुस्कुराते रहना इसी तरह हमेशा, क्योंकि तेरी इसी मुस्कान मे मेरी जान बसी है…