Wo Pyaar Hi Kya Jise Jatana Pade

वो रिश्ता ही क्या जिसे निभाना पडे, वो प्यार ही क्या जिसे जताना पडे, प्यार तो एक खामोश एहसास है, वो एहसास ही क्या जिसको लफ्जों मे बताना पडे…

Hum Jaan De Dete Hai Jaane Nahi Dete

तुम जिंदगी मे आ तो गए हो, मगर खयाल रखना, हम जान दे देते है, जाने नही देते…

Yaad Aate Ho Tum SMS

दूर होते हुए भी प्यार का रिश्ता निभाते हो तुम, ना जाने कैसे दिल को लुभाते हो तुम, ये क्या जादू है तुम्हारे प्यार का, जो दिल को इतना याद आते हो तुम…

Mohabbat Karte Hai Lekin Keh Nahi

उसके साथ रहते है पर इजहार नही कर सकते, उससे मोहब्बत करते है लेकिन कह नही सकते, ये कैसी मोहब्बत है मेरे यार, उनको चाहकर भी पा नही सकते…