Ye Zindagi Tujhe Dekhte Huye Gujar Jaye

मेरे वजूद मे शायद तू उतर जाये, मै देखू आईना तो तू नजर आये, तू हो सामने और ये वक्त ठहर जाये, और ये जिंदगी तुझे देखते हुये गुजर जाये…

Aapke Bina Bilkul Adhure Hai Hum

रात की तन्हाई मे अकेले थे हम, दर्द की महफिलों मे रो रहे थे हम, आप हमारे भले ही कुछ नही लगते, पर फिर भी आपके बिना बिलकूल अधूरे है हम…

Khamosh Agar Hu Ye Andaaj Hai Mera

नजरों को तेरी मोहब्बत से इंकार नही है, अब मुझे किसी का इंतजार नही है, खामोश अगर हुँ ये अंदाज है मेरा, मगर तुम ये ना समझना की मुझे प्यार नही है…

Wo Utar Gaye Hai Dil Me

कुछ लिख नही पाते, कुछ सुना नही पाते, हाल-ए-दिल जुबान पर ला नही पाते, वो उतर गए है दिल की गहराइयों मे, वो समझ नही पाते और हम समझा नही पाते…