Hum Unka Intezaar Karte Hai

उनका भी कभी हम दीदार करते है, उनसे भी कभी हम प्यार करते है, क्या करे जो उनको हमारी जरुरत न थी, पर फिर भी हम उनका इंतज़ार करते है…

Mujhe Teri Zarurat Hai

आज हर एक पल खुबसूरत है, दिल मे मेरे सिर्फ तेरी ही सूरत है, कुछ भी कहे ये दुनिया गम नही, दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी जरूरत है…

Ishq Me Maut Se Darta Kaun Hai

इश्क मे मौत से डरता कौन है, प्यार तो हो जाता है करता कौन है, आपके लिए तो पूरी दुनिया है कुर्बान, और आप कहते हो की आपकी फिकर करता कौन है…

Tera Saath Na Chute SMS

तेरा साथ ना छूटे बस दुआ है मेरी, तेरा ख़याल ना छूटे बस दुआ है मेरी, रूठे चाहे रब मेरा मुझसे, मेरा प्यार ना रूठे बस दुआ है मेरी…