Hum Bhi Kisi Ke Sapnon Me Aa Jaye

काश ये सपना भी पूरा हो जाये, हम भी किसी के सपनों मे आ जाये, हो हमारा जिक्र उनके लबों पर, हम भी उसके दिल मे बस जाये…

Hamare Pyaar Ke Liye Hi Banaya Hai Aapko

अपनी साँसों मे महकता पाया है आपको, क्यों ना करे शिददत से याद आपको, जब हमारे प्यार के लिए ही, खुदा ने बनाया है आपको…

Kal Raat Chand Bilkul Aap Jaisa Tha

कल रात चाँद बिलकुल आप जैसा था, वही खुबसूरती, वही नूर, वही गुरुर और वही आप की तरह दूर…

Aapka Pyaar Hi Meri Pehchan Hai

आपकी याद मेरी जान है, शायद इस हकीकत से आप अंजान है, मुझे खुद नही पता की मेरा वजूद क्या है, शायद आपका प्यार ही मेरी पहचान है…