Koshish Karo Tumhari Chahat Aisi Ho Ki

जब किसी को चाहो तो ये उम्मीद मत करो की, वो भी तुम्हे ही चाहे, कोशिश करो तुम्हारी चाहत ऎसी हो की, उसे तुम्हारे सिवा किसी और की चाहत पसंद ना आये…

Mujhe Ishq Karna Sikha Gaya Koi

धीरे से याद आ गया कोई, मेरी हर एक साँस को महका गया कोई, कैसे शुक्रीया अदा करु उस अजनबी का, इस नाचीज को इश्क करना सिखा गया कोई…

Tumne Kabhi Dil Se Hame Pukara Hi Nahi

जिंदगी बिन तेरे जिना अब मुमकीन नही, किसी और को दिल मे बसाना अब आसान नही, आने को तो हम दौड के चले आते तेरे पास, पर तुमने कभी दिल से हमे पुकारा ही नही…

Mai Tere Paas Aur Tu Mere Paas Hai

शाम भी खास है वक्त भी खास है, तुझको भी एहसास है तो मुझको भी एहसास है, इस से ज्यादा और मुझे क्या चाहिए, जब मै तेरे पास और तू मेरे पास है…