Aansu – Kisi Ke Pyaar Ki Nishani

इस बहते दर्द को मत रोक, यह तो सजा है किसी के इंतज़ार की, लोग इन्हे आँसू कहे या दिवानगी, पर यह तो निशानी है किसी के प्यार की…

Agar Tum Mere Na Ho Sake

दिल मे बसा एक नाम है, आपकी खुशबू तक की मुझे पहचान है, अगर तुम मेरे ना हो सके तो कोई गम नही, इश्क मे लूट जाना आशिकों का काम है…

Aapke Paas Mere Liye Vakt Nahi

दौलत के बाजार मे सबसे गरीब हूँ, प्यार के दुनिया मे बदनसीब हूँ, आपके पास मेरे लिए वक्त नही, और लोग समझते है मै आपके सबसे करीब हूँ…

Mujhse Kabhi Door Na Jana

प्यार है मुझे पर जताना नही आता, निभायेंगे जिंदगी भर पर बताना नही आता, मुझसे कभी दूर ना जाना, तेरे बिना हमे जीना नही आता…