Humari Jaan Tum Ho

ये याद है तुम्हारी या यादों मे तुम हो, ये ख्वाब है तुम्हारे या ख्वाबों मे तुम हो, हम नही जानते हमे बस इतना बता दो, हम जान है तुम्हारी या हमारी जान तुम हो…

Tumhe Chahte Hai Itna Ki Bata Nahi Sakte

हम चाहे तो भी भुला नही सकते, तेरी यादों से दामन चुरा नही सकते, तेरे बिना जीना एक पल भी नामुमकीन है, तुम्हे चाहते है इतना की बता नही सकते…

Intezaar SMS | इंतजार SMS

एक तमन्ना थी उनसे मिलने की, उनको अपनी बाँहों मे लेने की, पर हम ख्वाहीशों मे ही सिमट कर रह गये, प्यार के समंदर मे डूबने का शौक था, पर हम किनारों पर ही खडे रह गये, मिले अगर कभी वो तो कहना, हम सिर्फ उनके इंतजार मे ही रह गये…

Tum Apna Khayal Rakhna

उदास लम्हों की ना कोई याद रखना, तूफान मे भी वजूद अपना संभल कर रखना, किसी के जिंदगी की खुशी हो तुम, यही सोचकर तुम अपना खयाल रखना…