Jab Koi Khayal Dil Se Takrata Hai

जब कोई ख्याल दिल से टकराता है, दिल ना चाहकर भी खामोश रह जाता है, कोई सब कुछ कहकर प्यार जताता है, कोई कुछ न कहकर भी सब बोल जाता है…

Jab Mai Achanak Tumhe Dekhta Hoon

मुझे बहुत पसंद है जब मैं, अचानक तुम्हे देखता हूँ, और पाता हूँ की तुम मुझे, पहले से ही देख रही थी…

Jee Bhar Kar Tujhe Pyaar Karu

तेरे होठों पे हो बस मुस्कान, ऐसा में कुछ आज करू, ना होने दू कभी मोहब्बत कम, इतना जी भर कर तुझे प्यार करू…

Tere Siva Mujh Pe Kisi Ka Hak Nahi

मेरी दीवानगी की कोई हद नही, तेरी सूरत के सिवा कुछ याद नही, में हुँ फूल तेरे गुलशन का, तेरे सिवा मुझपे किसी का हक नही…