Yaad Aapko Karta Hai Koi

नाम आपका पल पल लेता है कोई, याद आपको हर पल करता है कोई, अहसास तो शायद आपको भी है, की दूर रहकर भी आपसे बेपनाह मोहब्बत करता कोई…

Aapke Bagair Ham Rah Nahi Sakte

आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते, होठों से कुछ कह नहीं सकते, कैसे बया करे हम आपको यह दिल का हाल की, तुम्ही हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते…

Pyaar Karne Ke Baad

खो जाते है, एक पल की दुरी मे रो जाते है, कोई हमें इतना बता दो की, हम ही ऐसे है, या प्यार करने के बाद सब ऐसे हो जाते…

Kahna Bahut Kuch Hai

कहना बहुत कुछ है, अलफाज भी जरा से कम है, खामोश सी तुम हो, गुमसुम से हम है…