Kisi Ki Chahat Ki Kadar Karo
सीख जाओ वक्त पर
किसी की चाहत की
कदर करना..
कहीं कोई थक न जाये,
तुम्हें एहसास दिलाते दिलाते…
Ek Diwana Teri Chahat Me Jiya Karta Hai
ये ना सोचो के सिर्फ नाम लिया करता है,
एक दीवाना तेरी चाहत में जिया करता है,
वो जानता है के तु उसके मुकदर में नहीं,
फिर भी हर रोज तुझे याद किया करता है…
Unki Chahat Me Hum
उनकी चाहत में हम
कुछ इस तरह बंधे है,
की वो साथ भी नहीं
और हम अकेले भी नहीं…

Chahat Ki Wo Wajah Puchte Hai
मेरे प्यार की वो इन्तेहा पूछते है,
दिल में है कितनी जगह पूछते है,
चाहते है हम उन्हें खुद से ज्यादा,
इस चाहत की भी वो वजह पूछते है…!
Hamari Kismat Me Chahat Nahi
हमे उनसे कोई शिकायत नहीं,
शायद हमारी ही किसमत में चाहत नहीं,
मेरी तक़दीर को लिखकर तो ऊपर वाला भी मुकर गया,
पूछा तो कहा ये मेरी लिखावट नहीं…
Koshish Karo Tumhari Chahat Aisi Ho Ki
जब किसी को चाहो तो ये उम्मीद मत करो की,
वो भी तुम्हे ही चाहे,
कोशिश करो तुम्हारी चाहत ऎसी हो की,
उसे तुम्हारे सिवा किसी और की चाहत पसंद ना आये…
Chahat Par Aitbaar Na Raha
चाहत पर अब ऐतबार ना रहा,
खुशी क्या है यह एहसास ना रहा,
देखा है इन आँखों ने टूटे सपनों को,
इसलिए अब किसी का इंतजार ना रहा…
Na Jane Kya Kashish Hai Chahat Me
नजरे मिली तो प्यार हो जाता है,
पलके उठी तो इजहार हो जाता है,
ना जाने क्या कशिश है चाहत मे,
की कोई अंजान भी हमारी जिंदगी का हकदार बन जाता है…
Kaanch Ko Chahat Thi Pathhar Ko Pane Ki
कांच को चाहत थी पत्थर को पाने की,
एक बार फिर टूट कर बिखर जाने की,
बस इतनी सी चाहत थी उस दीवाने की,
अपणे टुकड़ो मे उसकी तस्वीर सजाने की…