Dosti Pe Sher
दुनिया में नही हम दिलो में रहते है, हमसे मिलने को लोग अपना नसीब कहते है, जिनसे की हमने दोस्ती, दुनिया वाले उनको खुशनसीब कहते है |
दुनिया में नही हम दिलो में रहते है, हमसे मिलने को लोग अपना नसीब कहते है, जिनसे की हमने दोस्ती, दुनिया वाले उनको खुशनसीब कहते है |
उन फूलों से क्या दोस्ती करते हो, जो एक बार खिलते है, अरे दोस्ती तो हम जैसे काँटों से करो जो एक बार चुभे और बार बार याद आये…
एक दिन जिंदगी ने सवाल किया? तुम अपने दोस्त के साथ कब तक रहना चाहते हो? मैंने एक आंसू समंदर में गिरा दिया… और कहा जब तक तुम इसको ढूंड न लो..!
ख़ुशी की परछाईयों का नाम है ज़िंदगी, गमो की गहराईयो का नाम है ज़िंदगी, एक प्यारा सा दोस्त है हमारा, उसी की प्यारीसी हंसी का नाम है ज़िंदगी…