Paheli in Hindi With Answers – Riddle in Hindi – 100+ हिंदी पहेलियाँ

❤️ 100+ Majedar Paheliyan with Answer in Hindi ❤️ | 100 मजेदार पहेलियाँ उत्तर सहित

दोस्तों आप हिंदी पहेली और उसके जवाब (paheli with answer) को ढूंढने या पढ़ने यहाँ आए है तो में आपको कुछ छोटी एवं कठिन हिंदी पहेलियाँ प्रस्तुत करने जा रहा हूँ, जो की आपको उत्तरसहित ( Paheliyan in Hindi with Answer ) पढने में बहुत पसंद आएगी और आप इसे पने मित्रों को भी शेयर करेंगे। शुरू करने से पहले में आपको ये बता दू की पहेली किसे कहते है?

पहेली एक ऐसा कठिन प्रश्न होता है जिसका जवाब उसी प्रश्न में छुपा होता है। पहेली का जवाब (paheliyan with answer) ढूंढ़ने के लिए या तो दिमाग पर जोर देना पड़ता है या फिर इंटरनेट पर आसानी से हम इसका उत्तर ढूंढ सकते है। यह एक ऐसा वाक्य होता है जिससे की किसी के भी दिमाग की परीक्षा ली जा सकती है। कोई बुद्धिमान व्यक्ति ही किसी कठिन पहेली ( Kathin Paheli ) का आसानी से जवाब दे सकता है।

ADVERTISEMENT

कोई पहेलियाँ मजेदार ( Majedaar Paheliya ) होती है, कोई कठिन या कोई सरल होती है जिसका सवाल पूछते ही जवाब मिल जाए। पहेली यानि किसी वस्तु या विषय को घुमा-फिराकर बात करना, उसका गूढ़ वर्णन करना ताकि उसका नाम बताने में बहुत सोचना पड़े। उस वस्तु के गुण, रूप, कार्य या फिर लक्षण बताकर उसे गाने की तरह सुर में कहना इसे ही पहेली कहते है।


😂 मजेदार हिंदी पहेलियाँ Funny Paheliyan with Answer 😂

तीन अक्षर का मेरा नाम हिंदी पहेली

Tin Akshar Ka Mera Naam Paheli

तीन अक्षर का मेरा नाम । उल्टा सीधा एक समान ॥
जवाब : जहाज

ADVERTISEMENT

तीन अक्षर का मेरा नाम Paheli


फूल भी हूँ, फल भी हूँ हिंदी पहेली

full bhi hu fal bhi hu mithai bhi hu Paheli

फूल भी हूँ, फल भी हूँ और हूँ मिठाई ।
तो बताओ क्या हूँ मैं भाई ॥
जवाब : गुलाबजामुन

ADVERTISEMENT

फूल भी हूँ फल भी हूँ पहेली


जल से भरा एक मटका हिंदी पहेली

Jal Se Bhara Ek Matka Paheli Answer

जल से भरा एक मटका,
जो है सबसे ऊँच लटका ।
पी लो पानी है मीठा,
ज़रा नहीं है खट्टा ॥
जवाब : नारियल

जल से भरा एक मटका पहेली


जिसे आप खरीदते हो तो रंग काला हिंदी पहेली

Aisi Konsi Cheez Hai Paheli with Answer

ऐसी कौन सी चीज है,
जिसे आप खरीदते हो तो रंग काला,
उपयोग करते हो तो लाल
और फेंकते हो तो सफेद होता है ॥
जवाब : कोयला

जिसे आप खरीदते हो तो रंग काला पहेली


जो आधा खाने के बाद भी पूरी रहती है हिंदी पहेली

aisi konsi cheez hai jise hum aadha kha lete hain

वो कौनसी चीज़ है,
जो आधा खाने के बाद भी
पूरी रहती है ॥
जवाब : पूरी (Puri)

जो आधा खाने के बाद भी पूरी रहती है पहेली


वह कोनसी चीज़ है जिसका रंग काला है हिंदी पहेली

वह कोनसी चीज़ है जिसका रंग काला है,
वह उजाले में तो नजर आती है..
परन्तु अंधरे में दिखाई नहीं पड़ती..
बोलो क्या है वो ?
जवाब : परछाई


सर्वेश के पिता के 4 बच्चे हैं हिंदी पहेली

sarvesh ke pita ke char bacche hain Paheli

सर्वेश के पिता के 4 बच्चे हैं,
1) सुरेश
2) रमेश
3) गणेश
चौथे का नाम बताइए?
जवाब : चौथे का नाम सर्वेश है


ऐसी क्या चीज है जो आंखों के सामने आने से हिंदी पहेली

ऐसी क्या चीज है जो आंखों के सामने आने से
आंखें बंद हो जाती है?
जवाब : रोशनी


ऐसी क्या चीज है जिसे बनाने में काफी वक्त लगता है हिंदी पहेली

ऐसी क्या चीज है जिसे बनाने में काफी वक्त लगता है..
लेकिन टूटने में एक क्षण भी नहीं लगता?
जवाब : भरोसा


ऐसी कौन सी चीज है जो पत्नी पति को नहीं देती है हिंदी पहेली

ऐसी क्या चीज है जो पति अपनी पत्नी को दे सकता है
किंतु पत्नी अपने पति को नहीं दे सकती।
जवाब : उपनाम / सरनेम


ऐसी कौन सी चीज है जिसे हिंदी पहेली

ऐसी कौन सी चीज है जिसे,
व्यक्ति अपनी मां-बहन और अन्य औरतों की
टूटते हुए देख सकता है किंतु अपनी पत्नी की नहीं..
जवाब : चूड़ियां


वो कौनसी सब्जी है जिसका पहला अक्षर काट दो हिंदी पहेली

Wo Konsi Sabzi Hai Jiska Pehla Akshar Kat Do To Paheli

वो कौनसी सब्जी है जिसका पहला अक्षर काट दो तो एक कीमती चीज का नाम !
लास्ट अक्षर काट दो तो एक मिठाई का नाम !
अगर पहला और लास्ट अक्षर काट दो तो एक लड़की का नाम आता है !
अगर दिमाग काम करता है तो उस सब्जी का नाम बताओ??
जवाब : Kheera


अरुण टीना के पिता है तो हिंदी पहेली

अरुण टीना के पिता है तो अरुण टीना के पिता का क्या है?
जवाब : नाम


पीपल के पेड़ के नीचे चार लोग बैठे हैं हिंदी पहेली

पीपल के पेड़ के नीचे चार लोग बैठे हैं,
१) लंगड़ा
२) बहरा
३) अंधा
४) लूला

पेड़ से आम गिरने पर सबसे पहले कौन उठाएगा?

जवाब : आम पीपल के पेड़ से कैसे गिरेगा?


ऐसी कोनसी चीज है जो समुद्र में हिंदी पहेली

ऐसी कौन सी चीज है जो समुद्र में
पैदा होती है और आपके घर में रहती है?
जवाब : नमक


🔥 कठिन हिंदी पहेलियाँ उत्तर सहित 🔥 | Dimagi Paheliyan with Answer

किस सवाल का जवाब हर वक्त बदलता रहता है Hindi Paheli

किस सवाल का जवाब हर वक्त बदलता रहता है?
Answer : टाइम क्या हुआ है?


सोने की उस चीज का नाम बताइए Hindi Paheli

सोने की उस चीज का नाम बताइए,
जो सुनार की दुकान पर नहीं मिलती है?
Answer : तकिया और चारपाई


वह क्या है जो बाहर फ्री में Hindi Paheli

वह क्या है जो बाहर फ्री में और हॉस्पिटल में पैसों में मिलती है ?
Answer : ऑक्सीजन


एक आदमी लगातार 30 दिनों तक नहीं सोया Hindi Paheli

दिल्ली में एक आदमी लगातार
30 दिनों तक नहीं सोया फिर भी उसे
कोई प्रॉब्लम नहीं हुई बताओ कैसे ?
Answer : क्योंकि वह रात को सो लेता था..


एक आदमी अपने हर जन्मदिन पर ₹1 गुल्लक में डालता है Hindi Paheli Answer

एक आदमी अपने हर जन्मदिन पर Rs.1 गुल्लक में डालता है,
अपने 60 वें जन्मदिन पर जब उसने गुल्लक को तोड़ा,
तो उसमें केवल Rs.15 ही निकले ऐसा कैसे हुआ ?
Answer : क्योंकि उसका जन्मदिन 29 फरवरी को आता था, जो चार साल में एक बार आता है |


ऐसी कोनसी चीज है जो पढ़ने में Hindi Paheli Answer

ऐसी कौन सी चीज है जो पढ़ने में,
और लिखने में भी काम आती है
पर वह पेन या कागज नहीं है?
Answer : चश्मा


एक पिता ने अपने बेटे को गिफ्ट देते हुए कहा Hindi Paheli Answer

एक पिता ने अपने बेटे को गिफ्ट देते हुए कहा
इसमें ऐसी चीज है जब प्यास लगे तो पी लेना
भूख लगे तो खा लेना और
ठंड लगे तो जला लेना बताओ चीज क्या है?
Answer : नारियल


Aisi Konsi Cheez Hai Paheliyan With Answer | ऐसी कौन सी चीज है

Aisi Konsi Cheez Hai Jiski Parchai Nahi Hoti Hindi Paheli Answer

ऐसी कौन सी चीज है जिसकी परछाई नहीं होती?
Answer : सड़क


ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम खाने के लिए Paheli Answer

वह कौन सी चीज है जिसे हम,
खाने के लिए खरीदते हैं लेकिन खाते नहीं हैं?
Answer : थाली


Konsi Cheez Dhoop Mein Nahi Sukhti Paheli Answer

ऐसी कौन सी चीज है जो धूप में नहीं सूखती?
जवाब : पसीना


ऐसी कोनसी चीज है जो सुबह हरी Answers

ऐसी कौन सी चीज है जो सुबह हरी,
दोपहर को काली,
शाम को नीली और रात को,
सफ़ेद दिखाई देती है?
जवाब : बिल्ली की आंखे


ऐसी कौन सी चीज है जो तुम्हारी है Answers

ऐसी कौन सी चीज है जो है तो तुम्हारी,
पर उसे दूसरे लोग इस्तेमाल करते हैं ?
जवाब : नाम


ऐसी कौन सी चीज है जिसे तोड़ने पर Answers

ऐसी कौन सी चीज है जिसे तोड़ने पर आवाज नहीं आती?
जवाब : विश्वास


Aisi Konsi Cheez Hai जो खाई भी जाती है और पहनी भी

ऐसी कौन सी चीज है जो खाई भी जाती है और पहनी भी जाती?
Answer : जूता – लडके इसे पहनते भी है और कभी कभी खा भी लेते हैं।


Aisi Konsi Jagah Hai Jaha Nadi Hai Answer

ऐसी कौन सी जगह है जहा,

नदी है पर पानी नहीं,
जंगल है पर पेड़ नहीं,
सड़क है पर गाड़ी नहीं,
और शहर हैं पर घर नहीं,
Answer :  नक्शा (Map)


आशा है की ऊपर दी गयी 100 मजेदार पहेलियाँ आपको जरूर पसंद आ गई होगी। अगर आप ऐसी ही और पहेलियाँ उत्तर सहित (Paheliyan with Answer) पढ़ना चाहते हो तो हमें कमेंट में जरूर बताएं। आपके पास भी अगर इसी तरह कुछ नई पहेलियाँ हो तो कमेंट में जरूर लिखे।