Ab To Muskura Do
वादियों से सूरज निकल आया है, फ़िज़ाओं में नया रंग छाया है, आप क्यों उदास बैठे हो, अब तो मुस्कुरा दो, हमारा एसएमएस आया है…
वादियों से सूरज निकल आया है, फ़िज़ाओं में नया रंग छाया है, आप क्यों उदास बैठे हो, अब तो मुस्कुरा दो, हमारा एसएमएस आया है…
दूरी का एहसास जब सताने लगा, लम्हा-लम्हा वह याद आने लगा, जब भी तुझे भूलने की कोशिश की ऐ दोस्त, तेरा मुस्कुराता चेहरा और याद आने लगा…
आप की मुस्कान कभी होठों से न छूटे, दुनिया में आप से कोई न रूठे, मेहरबान हो खुदा आप पर इतना की, आसमान के तारे भी आप की मर्जी से टूटे…
नन्हे से दिल में अरमान कोई रखना, दुनिया की भीड़ में पहचान कोई रखना, अच्छे नहीं लगते जब रहते हो उदास, इन होंठो पे सदा मुस्कान वही रखना…