Hum Bhi Kisi Ke Sapnon Me Aa Jaye

काश ये सपना भी पूरा हो जाये, हम भी किसी के सपनों मे आ जाये, हो हमारा जिक्र उनके लबों पर, हम भी उसके दिल मे बस जाये…

Sab Khokar Bhi Muskurana

जिंदगी उसी को आजमाती है, जो हर मोड पर चलना जानता है, कुछ पाकर तो हर कोई मुस्कुराता है, जिंदगी उसी की होती है, जो सब खोकर भी मुस्कुराना जानता है…

Zindagi Rahi To Mulakaat Bhi Hogi

दिन है तो रात भी होगी, बादल है तो बरसात भी होगी, जुदाई से क्यों घबराते हो, जिंदगी रही तो मुलाकात भी होगी…

Dost Tu Pyara Bhi Hai Aur Khaas Bhi Hai

तू दूर है मुझसे और पास भी है, तेरी कमी का कही एहसास भी है, दोस्त तो लाखो है जहाँ मे मेरे, पर तू प्यारा भी है और खास भी है…