Hum Bhi Kisi Ke Sapnon Me Aa Jaye
काश ये सपना भी पूरा हो जाये, हम भी किसी के सपनों मे आ जाये, हो हमारा जिक्र उनके लबों पर, हम भी उसके दिल मे बस जाये…
काश ये सपना भी पूरा हो जाये, हम भी किसी के सपनों मे आ जाये, हो हमारा जिक्र उनके लबों पर, हम भी उसके दिल मे बस जाये…
जिंदगी उसी को आजमाती है, जो हर मोड पर चलना जानता है, कुछ पाकर तो हर कोई मुस्कुराता है, जिंदगी उसी की होती है, जो सब खोकर भी मुस्कुराना जानता है…
दिन है तो रात भी होगी, बादल है तो बरसात भी होगी, जुदाई से क्यों घबराते हो, जिंदगी रही तो मुलाकात भी होगी…
तू दूर है मुझसे और पास भी है, तेरी कमी का कही एहसास भी है, दोस्त तो लाखो है जहाँ मे मेरे, पर तू प्यारा भी है और खास भी है…