Tumhari Kami Si Thi
वक्त गुजरता रहा पर साँसे थमी सी थी, मुस्कुरा रहे थे हम पर आँखों मे नमी सी थी, साथ हमारे ये जहाँ था सारा, पर ना जाने क्यों तुम्हारी कमी सी थी…
वक्त गुजरता रहा पर साँसे थमी सी थी, मुस्कुरा रहे थे हम पर आँखों मे नमी सी थी, साथ हमारे ये जहाँ था सारा, पर ना जाने क्यों तुम्हारी कमी सी थी…
उदास है दिल और आँखों मे नमी है, जैसे रूठा है आसमान और खामोश ये जमी है, याद ना करने की कोई वजह तो बताओ, नाराज हो या वक्त की कमी है…
हमने कभी दोस्ती को जाना न होता, अगर हमारी ज़िन्दगी में आपका आना न होता, युही अकेले गुज़ार देते ज़िन्दगी को, अगर आपको अपना दोस्त माना न होता…
फूल कभी दो बार नहीं खिलता, जनम कभी दो बार नहीं मिलता, मिलने को तो मिल जाते है हजारों मगर, दिल से चाहनेवाला दोस्त बार बार नहीं मिलता…