Tere Milne Ki Aas Ab Bhi Rehti Hai

किसी की याद मेरे आस पास रहती है, बहुत दिनों से तबियत उदास रहती है, बिछड गया है मगर दिल ये मानता ही नही, ना जाने क्यों तेरे मिलने की आस अब भी रहती है…

Mita Diya Pyaar Usne Hamara

दिल से दूर जिसे हम कर ना सके, पास भी कभी उन्हे हम पा ना सके, मिटा दिया प्यार जिसने हमारा दिल से, हम उनका नाम लिखकर भी मिटा ना सके…

Tanhaaiyon Se Mohabbat Ho Gayi Hai

इंतजार की आरजू अब खो गयी है, खामोशियों की आदत हो गयी है, ना शिकवा रहा ना शिकायत किसी से, अगर है तो एक मोहब्बत, जो इन तन्हाइयों से हो गयी है…

Parayon Se Dosti Ki Ummid Nahi Hoti

परायों से दोस्ती की उम्मीद नही होती, मर जाने के बाद कोई ख्वाहीश नही होती, कही एक प्यारा सा दिल टूटा होगा इस दुनिया मे, वरना निगाहोंसे से आँसुओं की बरसात नही होती…